Phoolon Mein Hai Mila Song Lyrics latest Hindi song from HanuMan. Music is composed by GowraHari and sung by Javed Ali. Phoolon Mein Hai Mila Lyrics Written By Riya Mukherjee. HanuMan Directed by PrasanthVarma and Cast Teja Sajja, Amritha Aiyer, Varalakshmi Sarath Kumar
Table of Contents
Phoolon Mein Hai Mila Song Details
Phoolon Mein Hai Mila Song Lyrics
फूलों में है मिला फूलों में है मिला
गुलों का ये सिला…मेरा भी दिल खिला
फूलों में है मिला
फूलों में है मिला फूलों में है मिला
मैं खोया हूं यहां…उसे भी तो बता..
फूलों में है मिला
तू चाहे भूले, ना कुछ़ बोले
तेरी ये मिठास, सीने में घोले
हम इन राहों में, यादों से जा मिले!
तेरी आंखें जब यूं चमके
मेरी ये सांसें चले थाम – ठमके
तेरे हथेलियाँ की वो लकीरें
क्या मिलती है जाके मेरे हाथों से?
तितली के खुलते पंखो सी
मुस्कान तेरी खिले रंगों में
मैं परेशान, है तू कोई पहेली,
खुशबू की सहेली होश खो जाए…
तू है तो लगे प्यारी, मुझे दुनिया सारी
तू चाहे भूले, ना कुछ बोले
तेरी ये मिठास, सीने में घोले
हम इन राहों में, यादों से जा मिले!
तेरा मेरीज़ हुआ मैं ऐसे
मन का ये ताप उतरे कैसे
तू ही बीमारी मेरी दवा भी तू
रोगी मैं तेरा और मेरा इलाज तू
चलती है तू जब इन गलियों में
मैं झूमता हूं फूल कलियों में
मन बहका, अब तू इसे संभाले
अपने रंगों में ढाले ना देख ऐसे…
मेरी परदेसी प्यारी, ना भूल बचपन की यारी
फूलों में है मिला फूलों में है मिला
गुलों का ये सिला…मेरा भी दिल खिला
फूलों में है मिला
फूलों में है मिला
मैं खोया हूं यहां…उसे भी तो बता
फूलों में है मिला
तू चाहे भूले, ना कुछ बोले
तेरी ये मिठास, सीने में घोले
हम इन राहों में, यादों से जा मिले!